Pixel New Camera App Google ने ऐप डाउनलोड करने के लिए जरूरतों को भी लिस्ट किया है। पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल एंड्रॉइड 14 और इसके बाद के एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले पिक्सल डिवाइस पर काम करता है। वेयर ओएस के लिए पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल पिक्सल फोन से जुड़े वेयर ओएस 3 डिवाइस पर काम करता है।

Google ने इस महीने की शुरुआत में Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Google के ये नए स्मार्टफोन गूगल कैमरा ऐप के साथ आते हैं। ऐप अब प्ले स्टोर पर नाम बदलने की प्रक्रिया से गुजर रहा है। बदले हुए ऐप को "Pixel Camera" कहा जाएगा। नाम के अलावा गूगल ने ऐप का डिस्क्रिप्शन भी बदल दिया है। आइए आपको पूरी खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं गूगल कैमरा ऐप

Google ने ऐप डाउनलोड करने के लिए जरूरतों को भी लिस्ट किया है। पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल एंड्रॉइड 14 और इसके बाद के एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले पिक्सल डिवाइस पर काम करता है। वेयर ओएस के लिए पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल पिक्सल फोन से जुड़े वेयर ओएस 3 डिवाइस पर काम करता है।