Royal Enfield Motoverse 2023 इवेंट 24 से 26 नवंबर तक गोवा के वागाटोर में होगा। कंपनी ने राइडर मेनिया के नाम से मशहूर इस इवेंट को मोटोवर्स के नाम से रीब्रांड किया है। रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं। आप 3500 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आइए इसको लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जान लेते हैं।

चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने आगामी मोटरसाइकिल इवेंट - Royal Enfield Motoverse 2023 को लेकर पूरे प्रोग्राम का खुलासा किया है। ये इवेंट 24 से 26 नवंबर तक गोवा के वागाटोर में होगा। कंपनी ने राइडर मेनिया के नाम से मशहूर इस इवेंट को मोटोवर्स के नाम से रीब्रांड किया है। रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं। आप 3,500 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Royal Enfield Motoverse 2023 में क्या खास?

कंपनी ने कहा कि इस साल के संस्करण में कई नए एलीमेंट शामिल होंगे। रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स के कुल 5 आयाम होंगे। इनमें मोटोथ्रिल, मोटोसोनिक, मोटोविले, मोटोशॉप और मोटोरील शामिल है। मोटोथ्रिल एक्शन से भरपूर होगा और यह एक ऐसा स्थान है, जो राइडर्स को अपनी सीमा से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

म्यूजिक कंसर्ट बढ़ाएगा रौनक

मोटोसोनिक म्यूजिक कंसर्ट की एक सीरीज होगी। इसमें देश भर से विभिन्न कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। मोटोविले 'शेड बिल्ड्स' का प्रदर्शन करेगा, जहां 23 कस्टम-बिल्ड मोटरसाइकिलें होंगी। मोटोवर्स में प्रदर्शित शॉर्टलिस्टेड कस्टम-बिल्ड को एक डिजिटल अभियान के माध्यम से क्राउडसोर्स किया जाएगा। यहां एकF&B Arena भी होगा, जो पूरे देश से फूड लाएगी। इसके अलावा म्यूजिक और ओपन माइक सेशन भी होने वाला है।

मोटोरील होगी खास

इसके बाद मोटोरील आता है, जहां दर्शक साहसी लोगों और खोजकर्ताओं से प्रेरणादायक कहानियां प्रत्यक्ष रूप से सुनेंगे। डकार रैली रेसर, रेसिंग इंथुजिआस्ट, बेस जम्पर, फिल्म निर्माता, पर्वतारोही और अन्य क्षेत्रों के अनुभव और कहानियां इस साल मोटोरील में दिखाई जाएंगी।