Toyota Urban Cruiser Hyryder मौजूदा समय में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार का एक बेहतर विकल्प है। ये अपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक की मदद से बेहतर फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है। वहीं Honda City देश की पहली कार थी जिसने हाइब्रिड तकनीक को जनता तक पहुंचाया। हालांकि इसे एसयूवी कारों की तुलना में कम पसंद किया जाता है। आइए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मैजूदा समय में हाइब्रिड कारों की जबरदस्त मांग है। Toyota, Maruti और Honda जैसी देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में ऐसी कारें सेल कर रही हैं। हालांकि मौजूदा समय में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें बाजार की कुल बिक्री में केवल एक चौथाई योगदान दे रही हैं। अगर आप निकट भविष्य में एक हाइब्रिड कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसी ही टॉप-5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder मौजूदा समय में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार का एक बेहतर विकल्प है। ये अपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक की मदद से बेहतर फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है और जब इसकी बैटरी चार्ज होती है तो इसे प्योर ईवी मोड में बी चलाया जा सकता है। इसमें एक जबरदस्त इंटीरियर के बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलता है। आप इसे 25.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara भी 20 KMPL से ऊपर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है। हालांकि, इसका एंट्री प्वाइंट काफी ऊंचा है, क्योंकि इसके बेस ट्रिम से ही इसमें अधिक इक्यूपमेंट्स मिलते हैं। Hyryder और Grand Vitara के बीच अंतर सिर्फ उनकी स्टाइलिंग और ब्रांडिंग तक ही सीमित है। इसे 19.79 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।