Amazon Prime Shopping Edition Membership Amazon ने भारत में अपने प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम का एक नया वर्जन लॉन्च किया है जो खासकर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Amazon का नया प्राइम शॉपिंग एडिशन प्लान 399 रुपये में आता है जिसकी वैलिडिटी 1 साल की है। आइए आपको और डिटेल से बताते हैं इस नए प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं।

Great Indian Festival sale शुरू हो गया है। खरीदारी के अनुभव को आसान बनाने के लिए अमेजन एक रोमांचक सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर रहा है। Flipkart को टक्कर देने के लिए Amazon ने भारत में अपने प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम का एक नया वर्जन लॉन्च किया है, जो खासकर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

Amazon का नया प्राइम शॉपिंग एडिशन प्लान 399 रुपये में आता है जिसकी वैलिडिटी 1 साल की है। आइए आपको और डिटेल से बताते हैं इस नए प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं।

Prime Shopping Edition के बेनिफिट्स

Prime Shopping Edition के साथ यूजर्स अमेजन प्राइम मेंबर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसमें फ्री शिपिंग और एक दिन डिलीवरी जैसे कई बेनिफिट्स दिए गए हैं। हालांकि इस प्लान में प्राइम वीडियो, म्यूजिक, रीडिंग, गेमिंग जैसे बेनिफिट्स नहीं दिए गए हैं। Amazon Prime का मेम्बरशिप आमतौर पर 1,499 रुपये है। कभी-कभी इसे आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं।