इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा से होगा ये कुल तीन वेरिएंट में आती है। यू प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी।फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इलेक्ट्रिक से लैस ओआरवीएम वॉशर के साथ रियर वाइपर रिवर्स पार्किंग कैमरा छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ 10 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।

भारतीय बाजार में सिट्रोन इंडिया ने 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अब एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इस कार का मुकाबला इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा से होगा ये कुल तीन वेरिएंट में आती है। यू, प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी। इस कार की डिलीवरी 15 अक्टूबर 2023 से शुरु होने वाली है।

You ,Plus, Max वेरिएंट

5 सीटर में आने वाली You ,Plus, Max वेरिएंट की कीमत 9,99,000, 11,34,000, 11,99,000 लाख रुपये है। वहीं 5+2 seater में यू वेरिएंट नहीं आता है। प्लस और मैक्स की कीमत 11,69,000, 12,34,000 लाख रुपये हैं।

Citroen C3 Aircross

 

फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक से लैस ओआरवीएम, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ 10 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। मैनुअल आईआरवीएम, और टीपीएमएस।अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर इस कार को बुक करा सकते हैं।