आज वर्ल्ड बायोफ्यूल डे है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में एक 2जी एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा की जनता को सेकंड जनरेशन एथेनॉल प्लांट समर्पित करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, जैव ईंधन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से पानीपत में 10 अगस्त की शाम साढ़े चार बजे 2जी एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इस संयत्र को राष्ट्र को समर्पित करना देश में जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने और उसके उत्पादन में वृद्धि करने के सरकार के पिछले कुछ साल के प्रयासों की लंबी श्रृंखला का हिस्सा है।
पीएमओ ने बताया कि इस संयंत्र का निर्माण भारतीय तेल निगम लिमिटेड (IOCL) द्वारा 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है।आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में देश में बायोफ्यूल के उत्पादन और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में हरियाणा में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन भी इसी में शामिल है।इसमें सालाना करीब 2 लाख टन पराली का इस्तेमाल करके लगभग 3 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाया जाएगा।