बाड़मेर,21 अक्टूबर। नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान के तहत सोमवार को गडरारोड़ पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगजन शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान 852 लोगाें की स्क्रीनिंग करते हुए 242 पात्र दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए आनलाइन आवेदन करवाएं गए। धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर मंगलवार को दिव्यांगजन शिविर का आयोजन होगा।

 गडरारोड़ पंचायत समिति परिसर में आयोजित दिव्यांगजन शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन,तहसीलदार प्रितमसिंह भुरटिया,अतिरिक्त विकास अधिकारी रामभारती, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीपसिंह एवं महेन्द्रसिंह तथा विभागीय अधिकारियों ने दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाया। दिव्यांगजन शिविर में गडरारोड़ के विभिन्न गांवों में सोमवार सुबह दिव्यांगजन आना शुरू हो गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन ने आमजन से जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने की बात कही। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिले में जिला कलक्टर की अभिनव पहल के तहत उपखंड स्तर पर दिव्यांगजन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। तहसीलदार प्रितमसिंह भूरटिया ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहें। दिव्यांगजन के कल्याण के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जागरूक होकर इसका फायदा उठाएं। उन्होने कहा कि पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजना से लाभांवित करवाने के साथ अन्य लोगाें को चिन्हित किया गया है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों की ओर से योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

सैकड़ों लोग योजनाओं से लाभांवितः

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गडरारोड़ में आयोजित शिविर के दौरान 852 लोगाें ने पंजीकरण करवाया। चिकित्सा विभाग की टीम ने 852 लोगाें की स्क्रीनिंग करते हुए 242 पात्र दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना के 12 नवीन आवेदन स्वीकृत किए। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के 20 नवीनीकरण से लंबित दिव्यांग पालनहार का सत्यापन करते हुए दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ जारी किए गए। उन्होने बताया कि अंग उपकरण वितरण के लिए 53 का चिन्हीकरण एवं मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के 5 आवेदन किए गए। रोडवेज पास के लिए 45 लोगाें ने पंजीकरण करवाया। इनको मौके पर पास वितरित किए गए। शिविर में विभागीय अधिकारियों ने पात्र दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए आनलाइन आवेदन भरवाएं। इस दौरान दिव्यांगों के चिन्हिकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास से जुड़े कार्य संपादित करते हुए दिव्यांगजन को राहत प्रदान की गई।

दिव्यांगजन विशेष शिविर कार्यक्रम:

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि उपखंड धोरीमन्ना का दिव्यांगजन शिविर पंचायत समिति धोरीमन्ना में 22 अक्टूबर को आयोजित होगा। उन्होने बताया कि पंचायत समिति गुड़ामालानी एवं आडेल का शिविर 23 अक्टूबर को पंचायत समिति गुड़ामालानी एवं उपखंड रामसर का शिविर 24 अक्टूबर को पंचायत समिति रामसर में आयोजित होगा। शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। इन शिविरों में दिव्यांगों के चिह्निकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास, सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने संबंधित कार्य किए जाएंगे।