realme 11 series Discount deal इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां स्मार्टफोन पर अच्छी डील ऑफर कर रही हैं। रियलमी ने भी यूजर्स के लिए बंपर डिस्काउंट डील का एलान किया है।realme 11 series में realme 11 5G और realme 11x 5G जैसे फोन पेश किए जाते हैं। 11 सीरीज के दोनों ही फोन पर कंपनी ने डिस्काउंट का एलान किया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

realme 11 series Discount deal इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां स्मार्टफोन पर अच्छी डील ऑफर कर रही हैं। रियलमी ने भी यूजर्स के लिए बंपर डिस्काउंट डील का एलान किया है।realme 11 series में realme 11 5G और realme 11x 5G जैसे फोन पेश किए जाते हैं। 11 सीरीज के दोनों ही फोन पर कंपनी ने डिस्काउंट का एलान किया है।

इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां स्मार्टफोन पर अच्छी डील ऑफर कर रही हैं। रियलमी ने भी यूजर्स के लिए बंपर डिस्काउंट डील का एलान किया है। कंपनी ने अपने एक्स हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट के साथ रियलमी की पॉपुलर realme 11 series पर डिस्काउंट डील की जानकारी दी है।

realme 11 series में आते हैं ये तगड़े फो

realme 11 series में realme 11 5G और realme 11x 5G जैसे फोन पेश किए जाते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन पर यूजर्स 3000 रुपये की बचत कर सकते हैं। realme 11 5G को कंपनी Glory Black Glory Gold कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है। वहीं, realme 11x 5G को Midnight Black और Purple Dawn कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

realme 11 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- फोन Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले- realme 11 5G फोन 6.72 इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- realme 11 5G स्मार्टफोन 8GB+8GB रैम के साथ आता है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, 6GB रैम का भी ऑप्शन मिलता है। फोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

कैमरा- realme 11 5Gको 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 16 megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी- realme 11 5G स्मार्टफोन को 5000mAh battery और 67W SUPERVOOC Charge फीचर के साथ आता है।