नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की 'द वैक्सीन वॉर' उनकी पिछली रिलीज 'द कश्मीर फाइल्स' जैसे प्रभाव पैदा नहीं कर पाई. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी निराशाजनक है.

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन लगभग 1.70 करोड़ रुपये रहा. फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 80 लाख रुपये कमाए. विवेक अग्निहोत्री ने अब 'द वैक्सीन वॉर' के कलेक्शन पर रिएक्ट किया है. (फोटो साभार: Instagram@vivekagnihotri)

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की खराब परफॉर्मेंस की वजह बताई. पीटीआई के ट्वीट के अनुसार, डायरेक्टर ने कहा कि चूंकि 'गदर 2' और 'जवान' को देखने के लिए लोग पैसे खर्च कर चुके हैं, इसलिए उनके पास हमारी फिल्म देखने के लिए पैसे नहीं हैं. (फोटो साभार: Twitter@pti)

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि मैं शाहरुख खान से अनुरोध करता हूं कि वे अगले 2 साल तक अपनी किसी मूवी से उम्मीद न करें. डायरेक्टर के बयान के बाद नेटिजेंस उन पर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ट्वीट करता है, 'क्या इंडिया इतना गरीब हो गया है कि 3 फिल्मों का वहन नहीं उठा सकता? यह सिर्फ खराब फिल्म के लिए एक बहाना है.' (फोटो साभार: Instagram@vivekagnihotri)

एक अन्य यूजर कहता है, 'पैसा एंटरटेनमेंट देखने के लिए है, प्रोपेगैंडा देखने के लिए नहीं.' तीसरा यूजर कहता है, 'सच्चाई यह है कि अच्छी फिल्में देखने के लिए लोगों के पास पैसे हैं, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' के बाद, लोग इतना सहनशील और दयालु नहीं रहे कि प्रोपेगैंडा फिल्म देखें.' गौरतलब है कि शाहरुख खान ने दर्शकों को 'जवान' की टिकट पर 'बाय वन गेट वन' का ऑफर देकर 'द वैक्सीन वॉर' को परोक्ष रूप से नुकसान पहुंचाया है. (फोटो साभार: Twitter)

किंग खान ने बुधवार को ऐलान किया था कि जवान की एक टिकट खरीदने पर एक टिकट मुफ्त मिलेगी. नतीजतन, 'जवान' अभी भी परफॉर्म कर रही है. किंग खान की इस चाल के अलावा 'फुकरे 3' से भी 'द वैक्सीन वॉर' को उभरने नहीं दिया, जिसने दो दिनों में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है.

फिल्म 'जवान' ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है, जबकि गदर 2 ने 48वें दिन 45 लाख रुपये कमाए.

'द वैक्सीन वॉर' उन वैज्ञानिकों की कहानी है, जिन्होंने भारत की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का निर्माण किया था. यह फिल्म कलेक्शन के मामले में 'द कश्मीर फाइल्स' के आगे कहीं नहीं ठहरती, जिसने 2022 में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 340 करोड़ रुपये कमाए थे.