हार्ले-डेविडसन ने जापान में दो नई किफायती बाइक X350 और X500 लॉन्च की हैं। दोनों बाइक्स बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड हैं। हार्ले-डेविडसन X350 और X500 का प्रोडक्शन चीन स्थित कियानजियांग के सहयोग से किया गया है। इनकी स्टाइलिंग XR100X से प्रेरित बताई जा रही है। दोनों मॉडलों में एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप टियर ड्राप शेप की फ्यूल टैंक और शॉर्ट ट्रेल सेक्शन दिया गया है।

Harley-Davidson जब से हीरो के साथ मिलकर हाल ही में एक किफायती बाइक लॉन्च की है। तब से लोगों को ब्रांड से कई उम्मदें हो गई हैं। Harley-Davidson ने जापान में X350 और X500 बाइक को लॉन्च किया है। ये बाइक कंपनी चाइना बेस्ड Qianjiang के साथ मिलकर को-डेवलप की है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में और इस लेख में ये भी जानेंगे की ये बाइक इंडियन मार्केट में कब दस्तक देगी।

बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड बाइक?

हार्ले-डेविडसन ने जापान में दो नई किफायती बाइक X350 और X500 लॉन्च की हैं। दोनों बाइक्स बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड हैं। हार्ले-डेविडसन X350 और X500 का प्रोडक्शन चीन स्थित कियानजियांग के सहयोग से किया गया है। इनकी स्टाइलिंग XR100X से प्रेरित बताई जा रही है। दोनों मॉडलों में एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप, टियर ड्राप शेप की फ्यूल टैंक और शॉर्ट ट्रेल सेक्शन दिया गया है। चेसिस के अलावा, बाइक्स के इंजन भी लियोनसिनो वाले ही हैं।