सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित नर्सेज ने वादा निभाओ दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर बालोतरा जिला मुख्यालय पर जिले भर से पहुंचे नर्सेज ने राजकीय जिला नाहटा अस्पताल बालोतरा के आगे एकत्रित होकर वादा निभाओ दिवस के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन किया।

जिला नर्सेज संघर्ष समिति के संयोजक मामराज विश्नोई, सीपी शर्मा व प्रमोद आशिया ने बताया कि जिले भर के नर्सेज कर्मियों ने राज्य सरकार की वादा खिलाफी पर नाराजगी जताते हुए राजकीय जिला नाहटा अस्पताल के आगे एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सरकार को 1 सितंबर को हुए समझौते की याद दिलाते हुए वादा निभाओ दिवस मनाकर विरोध दर्ज करवाया।

जिला सह संयोजक रोशनलाल माथुर, मुकेश चौहान, गोपालसिंह व प्रकाश पंवार ने बताया कि प्रदर्शन करने के पश्चात दोपहर में नर्सेज ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वापस आंदोलन शुरू करने की सूचना राज्य सरकार को देते हुए मुख्यमंत्री से नर्सेज केडर की सहमति सिद्ध मांगों पर शीघ्र निर्णायक आदेश जारी करने की मांग रखी। जिला नर्सेज संघर्ष समिति के अनुसार 2 अक्टूबर को बालोतरा जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर एक दिन का उपवास रखकर अनशन के माध्यम से सरकार का ध्यान दिलाए जाने के बावजूद सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो आंदोलन को तीव्र कर व्यापक रूप दिया जाएगा।