होंडा गोल्ड विंग टूर के सेंट्रल में एक बड़ा सा 1833 सीसी लिक्विड-कूल्ड 4 स्ट्रोक 24 वाल्व फ्लैट छह-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 93 किलोवाट पावर और 170 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है। एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें क्रीप फॉरवर्ड और बैक फ़ंक्शन भी शामिल है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपनी प्रीमियम बाइक गोल्ड विंग टूर के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। इसकी कीमत रु. 39,20,000 (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) से शुरू होती है। कंपनी अपनी इस बाइक की डिलीवरी विशेष प्रीमियम रिटेल आउटलेट्स गुरुग्राम, मुंबई, बंगलूरूऔर इंदौर में स्थित अपने एक्सक्लूसिव प्रीमियम डीलरशिप होंडा बिगविंग टॉपलाइन के जरिए कर रही है।

 

कितना एडवांस है इसमें फीचर्स?

Honda Gold Wing Tour एक बेहतरीन टूरिंग मोटरसाइकिल है जिसमें कुछ फीचर्स ऐसे दिए जाते हैं जो कारों में इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर बात इस मोटरसाइकिल के की-फीचर्स की तो इसमें यूनीक कॉकपिट डिजाइन के साथ लग्जूरियस इंस्ट्रूमेंटेशन मिलता है। इस प्रीमियम मोटरसाइकिल में ग्राहकों को एक 7-इंच की फुल कलर TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले दी जाती है, जिसमें नेविगेशन और ऑडियो इंफॉर्मेटिक्स मिलती है।

दमदार परफार्मेंस के लिए जानी जाती है ये बाइक

होंडा गोल्ड विंग टूर के सेंट्रल में एक बड़ा सा 1833 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 24 वाल्व, फ्लैट छह-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 93 किलोवाट पावर और 170 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है। एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें क्रीप फॉरवर्ड और बैक फ़ंक्शन भी शामिल है।

मिलते हैं 4 राइडिंग मोड

इस प्रीमियम बाइक में कुल 4 राइडिंग मोड मिलते हैं। जिसमें टूर, स्पोर्ट, ईको और रेन मोड मोड शामिल है।