Samsung अपने 4 गैलेक्सी डिवाइस पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। ये डिवाइस अमेजन और फ्लिपकार्ट के फेस्टिव सेल के पहले ही काफी सस्ते दामों में बिक रहे हैं। ऐसे में अगर आप नया बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M13 Galaxy F13 Galaxy F04 और Galaxy M04 को चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इनके डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताएंगे।

डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सैमसंग की अलग फैन फॉलोइंग है और लाखों ऐसे यूजर्स है ,जो कंपनी के अलग-अलग प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए नए अपडेट और डिवाइस लाता रहता है।

कंपनी अपने बजट फोन के लिए भी काफी चर्चा में रहती है। फिलहाल कंपनी ने Samsung Galaxy M13, Samsung Galaxy F13, Samsung Galaxy F04 और Samsung Galaxy M04 की कीमतों को भारत में कम कर दिया है। बता दें कि ये प्राइज ड्राप अमेजन और फ्लिपकार्ट के मेगा फेस्टिव सेल से पहले ही पेश किया गया है। आइये इन नई कीमतो और ऑफर्स के बारे में जानते हैं

Samsung Galaxy बजट फोन की कीमत

जैसा कि हम बता चुके है कि सैमसंग अपने 4 डिवाइस पर भारी छूट दे रहा है तो हम आपको इन डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में बताएंगे।

सबसे पहले Samsung Galaxy M04 की बात करते हैं, जो दो वेरिएंट में मिल रहा है। इसके 4GB/64GB मॉडल की लॉन्च प्राइस 8,499 रुपये है, जिसे घटाकर 6,499 रुपये कर दिया गया है। वहीं इसके 4GB/128GB मॉडल की कीमत 9,499 रुपये है , जिसे 7,499 रुपये कर दिया गया है।

गैलेक्सी M13 के 4GB/64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये थी,जिसे घटाकर 9,199 रुपये कर दिया गया है।

और इसके 6GB128GB की 12,999 रुपये की लॉन्च कीमत को कम करके 11,199 रुपये कर दिया गया है।

गैलेक्सी F04 के 4GB/64GB के आप 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 7,499 रुपये है।

वहीं गैलेक्सी F13 के 4GB/64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये से 9,199 रुपये और 4GB/128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये से 10,199 रुपये कर दी गई है।