अखिल भारतिय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सम्मेलन के मोरानहाट शाखा का दौरा कर जायजा लिया । कल साम लगभग 5 बजे मोरान पहुंची मामस की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीरा बटवाल, राष्ट्रीय सचिव रुपा अग्रवाल, पुर्वांचल की अध्यक्षा मंजु गाड़ोदिया, प्रांत अध्यक्षा नमिता जालान, प्रांतीय सचिव अनुरेखा बकलिवाल का मोरानहाट शाखा ने भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर मोरान लायन्स सेवा केन्द्र में एक सभा का आयोजन किया गया । मोरानहाट शाखाध्यक्षा नीता मोर के अध्यक्षता में आयोजित सभा में पुर्व प्रांतीय अध्यक्षा कांता गाड़ोदिया, जोन चेयरमैन सुनिता बिमल अग्रवाल भी शाखा सदस्याओं के साथ उपस्थित थी । गणेश वंदना से आरंभ सभा के उदेश्यों पर शाखा सचिव शिमा अग्रवाल ने प्रकाश डाला । इस अवसर पर सुनीता निर्मल अग्रवाल के प्रयासों से मोरान के गरीब और दिव्यांग को राष्ट्रीय अध्यक्षा नीरा बटवाल के करकमलों से ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया । राष्ट्रीय नेतृत्व ने मोरानहाट शाखा के क्रियाकलापों पर संतोष व्यक्त करते हुए शाखा की भुरि भुरि प्रशंसा की ।