गुजरात मे बनासकांठा डीस्टीक के डिसा तहसील के बायवाड़ा गांव में यूजीवीसीएल सब स्टेशन में मरम्मत के दौरान अचानक पावर ब्रेकर फटने से पांच कर्मचारियों के गंभीर रूप से घायल होनेकी घटना सामने आई है. घटना के बाद अन्य कर्मचारी पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए डिसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिसा तहसील के बायवाड़ामें कल रात यूजीवीसीएल सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर के पास बस कपलर से आवाज आ रही थी।  तो कर्मचारियों ने इसकी मरम्मत शुरू कर दी और ये मरम्मत के दोरान पावर ब्रेकर में फायर होने से पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये. अचानक लगी आग से कर्मचारियों के हाथ-पैर बुरी तरह झल गए,  घटना के बाद सब स्टेशन में काम करने वाले अन्य कर्मचारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया  साथ ही सभी जख्मीओ को इलाज के लिए डिसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में डिसा ट्रांसमिशन डिवीजन के कार्यकारी  इजनेर एम.जी राठवा ने मीडिया के सामने जानकारी दी  कि जेटको का 66 के.वी सब-स्टेशन बायवाड़ा गांव में स्थित है।  जहां कर्मचारी मरम्मत कर रहे थे।  उसी समय ब्रेकर से अचानक घटना घटी.  जिसमें पांच कर्मचारी   गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए डिसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, एक कर्मचारी ज्यादा जख्मी होने के वजह से इलाज के लिए अहमदाबाद की नीजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।