आज है श्री विनायक चतुर्थी अर्थात प्रथम पुज्य,विध्नहर्ता,महादेव पुत्र गजानन का जन्मदिन।
समस्त राज्य की भांति आज रोहा में भी श्रीगणेश चतुर्थी धुमधाम से मनाने के साथ ही रोहा नतुनचारिआली हिंदुस्तानी शिव मंदिर स्थित श्रीगणेश मंदिर में आज प्रात:से ही भक्तों का तांता लगा हुवा था। प्रात:पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ विध्नहर्ता गणपति की पुजा अर्चना करने के साथ ही वृहतर रोहा के विभिन्न क्षेत्रों से आये पुरुष महिला, युवक युवतीयों और बच्चों ने श्रीगणेश मंदिर धुप,द्वीप प्रज्वलित करने के साथ भगवान गणपति को फल फूल अर्पीत कर मोदक का भोग लगा श्रद्धा पूर्वक पुजा अर्चना कर अपने परिवार सहित देश समाज की शुख शांति और मंगल की। कामना की। साथ ही दोपहर साढे बारह बजे सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण में आरति कर प्रसाद वितरण किया गया और भक्तों ने विनायक की जयकारों से समस्त क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।