HP Omen 17

जब लैपटॉप की बात आती है तो आप एक छोटे से स्टाइलिश डिवाइस की ओर देखते हैं जो दिन भर आपका काम निपटा दे। परंतु जब बात आती है गेमिंग लैपटॉप की तो आपकी सोच बदल जाती है और आप एक ऐसे लैपटॉप की ओर देखते हैं जिसमें बड़ी स्क्रीन के साथ शानदार प्रोसेसर और ग्राफिक्स मिले, जो जीरो लैग और जीरो लेटेंसी के साथ आपको रियल लाइफ गेमिंग का अहसास कराए। इसी भरोसे के साथ HP ने Omen 17 (2023) गेमिंग लैपटॉप को भारत में पेश किया है और यह लैपटॉप हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया।

जब लैपटॉप की बात आती है तो आप एक छोटे से स्टाइलिश डिवाइस की ओर देखते हैं जो दिन भर आपका काम निपटा दे। परंतु जब बात आती है गेमिंग लैपटॉप की तो आपकी सोच बदल जाती है और आप एक ऐसे लैपटॉप की ओर देखते हैं जिसमें बड़ी स्क्रीन के साथ शानदार प्रोसेसर और ग्राफिक्स मिले, जो जीरो लैग और जीरो लेटेंसी के साथ आपको रियल लाइफ गेमिंग का अहसास कराए। इसी भरोसे के साथ HP ने Omen 17 (2023) गेमिंग लैपटॉप को भारत में पेश किया है और यह लैपटॉप हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया।

लैपटॉप के बारे में आगे बढ़ने से पहले यहीं बता दूं कि दूं कि वास्तव में HP Omen 17 (2023) डिवाइस गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है। आप कह सकते हैं कि थोड़ा ज्यादा भारी है लेकिन परफॉर्मेंस में कमी नहीं निकाल सकते। आगे हमने इस लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताया है।

डिसप्ले

HP Omen 17 (2023) लैपटॉप में आपको 17.3 इंच की स्क्रीन मिल जाती है जो 2,560 x 1,440 पिक्सल रेजल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। आप देख सकते हैं कि साधारण 1080 पिक्सल से हटकर कंपनी ने 2के डिसप्ले दिया और इसका फायदा भी आपको दिखाई देगा। डिसप्ले काफी शार्प लगता है और कलर भी काफी एक्सपोज होकर आते हैं। यह डिवाइस 240 हर्ट्ज के स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गेमिंग के लिए यह एक आइडियल रिफ्रेश रेट है और जब आप इस पर गेम खेल रहे होंगे तो कहीं भी रेंडरिंग की समस्या नहीं मिलेगी।

यह डिवाइस 300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 1,210:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और इसमें आपको 94.1 परसेंट sRGB gamut मिलता है। हालांकि आप कह सकते हैं कि कम बजट के डिवाइस में भी 300 निट्स ब्राइटनेस मिल जाता है ऐसे में इससे बेहतर की आशा कर रहे थे लेकिन आपको बता दूं कि डिसप्ले में कोई समस्या नहीं है। एक—एक चीज बड़े ही साफ और स्पष्ट तौर पर देख पाएंगे। स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग है और इसका रिस्पांस टाइम सिर्फ 3 मिली सेकंड का है। कुल मिलाकर कहें तो काफी अच्छा है लेकिन यहां सिर्फ एक कमी है जो थोड़ा आपको निराश कर सकता है। इसमें आईपीएस डिसप्ले है। ऐसे में जब आप 2 लाख या 2.50 लाख रुपये खर्च करते हैं तो एमोलेड डिसप्ले की आशा तो जरूर करेंगे।

डिजाइन

रही बात डिवाइस के डिजाइन की तो पूरी बॉडी मैटल की है जो फुल ब्लैक कलर में आता है। ऊपर में आपको ओमेन का लोगो दिखाता है जो लाइट कंडीशन के अनुसार रंग बदलता रहता है। हालांकि जहां ROG गेमिंग लैपटॉप बहुत ही अलग तरह के डिजाइन से लैस होते हैं वहीं ओमेन का यह लैपटॉप काफी साधारण डिजाइन में हैं और सच कहूं तो मुझे ऐसा ही पसंद है।

हालांकि यहां भी थोड़ी कमी लगी। बॉडी पर उंगलियों के निशान पड़ रहे थे। वहीं यह डिवाइस 2.78 किलोग्राम का है और यदि आप चार्जर के साथ लेकर चलते हैं तो 4 किलोग्राम से ज्यादा का बोझ आपको लेकर चलना होगा। यह वजन दो अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप से भी ज्यादा का है। परंतु यहां आपको यह भी मानना होगा कि गेमिंग लैपटॉप भारी होते ही हैं और यह तो 17.3 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आ रहा है। ऐसे में थोड़ा वजन तो आपको लेकर चलना ही होगा

HP Oen 17 (2023) में आपको दो USB 3.2 Gen 1 (USB-A) पोर्ट मिलते हैं। इसके साथ ही एक USB 3.2 Gen 1 (USB-A) पोर्ट भी मिल जाता है। वहीं इसमें आपको Gigabit Ethernet पोर्ट, मिनी डिसप्ले पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक थंडरबोल्ट पोर्ट के अलावा आॅडियो जैक और एसडी कार्ड पोर्ट भी मिल जाता है। यानी कि आपको कंपनी ने सब कुछ देने की कोशिश की है।

परफॉर्मेंस

यह ओमेन लैपटॉप Intel i9-13900HX सीपीयू के साथ आता है। इसमें आपको कुल 24 कोर्स मिलते हैं जिनमें 8 परफॉर्मेंस कोर्स हैं जबकि 16 इफिडियेंट कोर्स मिल जाते हैं। रही बात स्पीड की तो यह प्रोसेसर 5.40 GHz तक Max Turbo Frequency सपोर्ट करता है। वहीं इफिडियेंट कोर्स के स्पीड की बात करें तो यह 3.90 GHz तक के क्लॉक स्पीड तक सपोर्ट करता है।

यह डिवाइस 32 जीबी के डीडीआर5 रैम मैमोरी के साथ आता है जहां 16 जीबी —16 जीबी के दो रैम लगे हैं। वहीं इसमें 1TB M.2 NVMe PCIe. 4.0 SSD दिया गया है जो सुपरफास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए जाना जाता है।

इन सबके साथ जो सबसे खास है वह है इसका ग्राफिक्स कार्ड। इसमें आपको Nvidia RTX 4080 जीपीयू मिल जाता है तो 12GB GDDR6 VRAM सपोर्ट के साथ आता है। यह जीपीयू आपको नेक्स्ट लेवल का परफॉर्मेंस देने का दम रखता है। हमने इसमें कई गेम खेले और कई बेंचमार्क टेस्ट किए रिजल्ट कमाल के थे।

यह लैपटॉप फोर्जा होरायज़न 5 पर 125 एफपीएस का तक जा रहा था वहीं साइबरपंक गेम पर यह 107.73 फ्रेम प्रति सेकेंड रेंडर कर रहा था। यह बहुत अच्छा स्कोर कहा जाएगा।

जीपीय से आगे बढ़कर सीपीयू की ओर चलें तो सिनेबेंच आर23 बेंचमार्क पर यह लैपटॉप मल्टीकोर पर 27,442 और सिंगल कोर पर 2036 प्वाइंट का स्कोर कर रहा था। इस लैपटॉप हमने 3डी मार्क के लगभग सभी टेस्ट किए और टाइम स्पाई स्कोर 17,833 तक गया वहीं इसका एक्सट्रीम स्कोर 8,788 तक का रहा। 3डी मार्क फायर स्ट्राइक स्कोर 30 हजार से भी ज्यादा रहा जबकि इसमें एक्सट्रीम पर यह 19,942 तक का कर पाया। 3डी मार्क फायर स्ट्राइक अल्ट्रा स्कोर की बात करें तो यह 11,119 का स्कोर कर पाया जबकि 30 हजार से भी ज्यादा रहा जबकि इसमें एक्सट्रीम पर यह 19,942 तक का कर पाया।

हमने से क्रिस्टल डिस्क मार्क पर भी मैमोरी स्पीड टेस्ट की और वहां भी यह काफी अच्छा कर रहा था। इसका रीड स्पीड 6,923.44 एमपी प्रति सेकेंड और राइट स्पीड 5,299.27 एमपी प्रति सेकेंड का रहा

हमें जो से अच्छी बात लगी कि जहां गेमिंग पीसी में पंखे काफी शोर करते हैं, वहीं इसमें फैन की आवाज काफी कम मिली। वहीं बड़ी बॉडी होने का भी फायदा इसे मिला है हीट को काफी अच्छे से बाहर फेंक पा रहा था और इससे डिवाइस कम गर्म हो रहा था।

कीबोर्ड

इन सबके साथ एचपी ने इस लैपटॉप में फुल साइज कीबोर्ड दिया है जहां आप अच्छे से टाइप कर पाएंगे। इसके साथ ही ट्रैकपैड भी काफी बड़ा है और उपयोग में आपको काफी आसान भी लगेगा। इसके कीपैड में बटन एक दूसरे से काफी अलग हैं ऐसे में टाइपिंग में काफी आसान हो जाता है।

बैटरी

सब कुछ देखने में बात अंत में एक नजर बैटरी की पर भी डाल लेते हैं। यह डिवाइस 83Wh के बैटरी के साथ आता है और इमसें 330W का एसी फास्ट चार्जर मिल जाता है। बैकअप के मामले में आप इसे ज्यादा नहीं कह सकते। हमारे पीसी मार्क टेस्ट में यह 5 घंटे से कम ही स्कोर कर पाया लेकिन अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फास्ट चार्जिंग से बेहद ही कम समय में यह फुल चार्ज हो जाता है। इसलिए यही कहूंगा कि यदि आप साधारण उपयोग भी कर रहे हैं तो आपको दिन में इसे दो बार चार्ज करना होगा।

निष्कर्ष

HP Omen 17 (2023) के इस मॉडल की कीमत 2,69,990 रुपये है और इस प्राइस रेंज में आपको महंगा तो लगेगा। परंतु आपको बता दूं कि यह लैपटॉप प्योर गेमर के लिए है। आप लंबे समय तक गेमिंग करेंगे तो भी यह थकेगा नहीं। यानी कि हीट नहीं होगा और आपको लैग नहीं मिलेगा। इसके ग्राफिक्स कमाल के हैं और लैक जरा सा भी नहीं मिला। ऐसे में कह सकते हैं कि इसे खरीदा जा सकता है। परंतु यदि कीमत 2 लाख के आस-पास होती तो इसे बेस्ट कहा जाता।