Vivo T2 Pro 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

वीवो इंडिया ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है ​कि वह आने वाली 22 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G भारत में लॉन्च करेगा। इस दिन दोपहर 12 बजे एक ईवेंट का आयोजन किया जाएगा और उसी ईवेंट के मंच से टी2 प्रो 5जी फोन का प्राइस और सेल की जानकारी दी जाएगी। इस लॉन्च को वीवो वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाइव देखा जा सकेगा।

Vivo T2 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

6.38″ 3D AMOLED Display

MediaTek Dimensity 7200

8GB+8GB = 16GB RAM

64MP Dual Camera

5,000mAh Battery

डिस्प्ले: वीवो टी2 प्रो 5जी फोन में 6.38 इंच की 3डी कर्व एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर: यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च होगा जिसके साथ प्रोेसेसिंग के लिए मीडियाटेक डिमेनसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

मैमोरी: Vivo T2 Pro 5G को 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। फोन में 8जीबी फिजिकल रै​म मिल सकती है जिसके साथ 256जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।

कैमरा: यह वीवो फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ काम करेगा।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए वीवो टी2 प्रो 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें सुपरवूक टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

अन्य फीचर्स : Vivo T2 Pro 5G में डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5एमएम जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं