टेक्नो ने अपने नए फोन Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को भारत में लॉन्च किया है। इसके अलावा सैमसंग ने Samsung Galaxy A54 5G को नए कलर वेरियंट में पेश किया है। MediaTek ने अपना पहला ऐसा प्रोसेसर पेश किया है जिसे 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है
टेक्नो ने अपने नए फोन Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को भारत में लॉन्च किया है। यह Tecno Spark 10 Pro का स्पेशल एडिशन है। इस फोन को सबसे पहले MWC 2023 में लॉन्च किया है। नए फोन को चंद्रयान-3 की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए पेश किय गया है। नए फोन के साथ लेदर बैक डिजाइन दी गई है। इसके अलावा इसकी फिनिशिंग चंद्रमा की सतह की तरह नजर आती है।
Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition की स्पेसिफिकेशन
Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition में एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट और (2460 x 1080 पिक्सल) के साथ आता है। फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 128GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition का कैमरा
Tecno Spark 10 Pro के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। फोन के साथ रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मिलता है। दो अन्य कैमरे वाइड एंगल और मैक्रो लेंस मिलते हैं। आगे की तरफ फोन में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition की बैटरी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है।
प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी MediaTek ने अपना एक नया प्रोसेसर पेश किया है। MediaTek का यह प्रोसेस कंपनी का पहला ऐसा प्रोसेसर है जिसे 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। MediaTek ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कौन-सी कंपनी अपने फोन में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। खबर है कि Apple और Qualcomm भी 3 नैनोमीटर प्रोसेस वाले प्रोसेसर पर काम कर रहे हैं।
MediaTek ने कहा है कि उसके 3nm चिपसेट का इस्तेमाल स्मार्टपोन से लेकर स्मार्ट कार, टैबलेट और अन्य डिवाइस में होगी। इस चिपसेट के साथ 2024 की पहली छमाही में गैजेट लॉन्च किए जाएंगे।
अपने नए प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने पहले वाले वर्जन के मुकाबले 18 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड का दावा किया है। इसके अलावा 32 फीसदी कम बैटर की खपत का भी दावा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपल दुनिया की पहली कंपनी है जो कि लंबे समय से 3nm चिपसेट पर काम कर रही है और अपकमिंग फोन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यह प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। एपल के 3nm वाले चिसपेट का नाम A16 होगा।
Huawei Mate X5 की स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate X5 में 7.85 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है। यह एक फोल्डेबल फोन है। इसमें 6.4 इंच की दूसरी डिस्प्ले है जिसका पैनल OLED LTPO है। फोन के साथ Kunlun ग्लास की प्रोटेक्शन है। फोन में 16 जीबी तक रैमा और 1TB तक की स्टोरेज है। इसमें Harmony OS 4.0 दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Huawei Mate X5 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ (OIS) भी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Huawei Mate X5 में 5060mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की वायर और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और USB Type-C है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX8 की रेटिंग मिली है।