Jeep compass 2WD भले ही ये जीप कंपास का किफायती वेरिएंट को जीप इसमें भी कई प्रीमियम फीचर्स देने के लिए तैयार है। लॉन्गिट्यूड+ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। एसयूवी लिमिटेड और लिमिटेड ब्लैक शार्क संस्करण ट्रिम्स में भी उपलब्ध होगी। इसे 27 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर पेश किए जाने की उम्मीद है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीप इस महीने कंपास ऑटोमैटिक के अधिक किफायती वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपास के 2-व्हील-ड्राइव संस्करण में ऑटोमैटिक विकल्प मिलेगा। इसके 16 सितंबर, 2023 को लॉन्च होने की संभावना है। आइये जानते हैं, जीप कंपास को लेकर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स

जानिए इसपर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीप कंपास 2WD AT के पांच वेरिएंट पेश कर सकती है, जिसकी शुरुआत लॉन्गिट्यूड ट्रिम से होगी और इसे 27 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर पेश किए जाने की उम्मीद है।

मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

भले ही ये जीप कंपास का किफायती वेरिएंट को, जीप इसमें भी कई प्रीमियम फीचर्स देने के लिए तैयार है। लॉन्गिट्यूड+ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। एसयूवी लिमिटेड और लिमिटेड ब्लैक शार्क संस्करण ट्रिम्स में भी उपलब्ध होगी।

कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की भी संभावना

मॉडल एस कंपास लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि 2WD ऑटोमैटिक विकल्प टॉप ट्रिम में भी उपलब्ध होगा। एसयूवी में नए ग्रिल और अलॉय व्हील सहित छोटे कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की भी संभावना है। कथित तौर पर चुनिंदा डीलरशिप ने अनौपचारिक रूप से बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी इस अपकमिंग गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी नजदीकी डीलरशिप पर पूछताछ कर सकते हैं।

क्या है टू व्हील ड्राइव (2WD)

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि टू व्हील ड्राइव वाली गाड़ियों में केवल दो ही पहियों को इंजन से पावर मिलता है। अब इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव हो सकता है।, जिसमें आगे के दो पहियों को पावर दी जारी है। या फिर ये रियर व्हील ड्राइव हो सकता है, जिसमें पीछे के पहियों को पावर मिलता है। ये ड्राइव व्हील ज्यादातर गाड़ियों में देखने को मिलती है और इसे सामान्य सड़कों पर चलाया जा सकता हैं।