OnePlus ब्रांड अपने बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही कंपनी के TWS ईयरबड्स भी यूजर्स काफी पसंद करते हैं। फेस्टिवल सीजन के दौरान OnePlus के OnePlus Nord Buds 2 और OnePlus Nord Buds 2r TWS ईयरबड्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां हम आपको इन ईयरबड्स पर मिल रहे ऑफर्स के साथ-साथ फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
स्मार्टफोन की तरह अब TWS ईयरबड्स भी एक जरूरी डिवाइस बन चुका है, जिसका इस्तेमाल हम दिन में कई बार करते हैं। इससे हम स्मार्टफोन या अपने सिस्टम पर गाने सुनते हैं, गेम खेलते हैं, वीडियो और मूवी देखते हैं या फिर ऑनलाइन क्लास लेते हैं। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसकी क्वालिटी पर हमें पूरा ध्यान देना चाहिए। जैसे TWS डिजाइन में आकर्षक होना चाहिए, इसका बेस शानदार हो, साउंड डीप और क्लियर हो और सबसे जरूरी चीज इसकी बैटरी लाइफ लंबी हो।
OnePlus ब्रांड अपने बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इनके TWS ईयरबड्स को भी यूजर्स काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ये कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं, जो कान को आराम देते हैं और साउंड भी जबरदस्त होता है। त्योहारों के इस मौसम में OnePlus के दो अच्छे TWS ईयरबड्स OnePlus Nord Buds 2 और OnePlus Nord Buds 2r पर शानदार ऑफर्स उपलब्ध है। आइए जानते हैं इनके फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में
OnePlus Nord Buds 2r
12.4mm एक्स्ट्रा लार्ज ड्राइवर के साथ आने वाला OnePlus Nord Buds 2r में कई खासियतें है। सबसे पहले बात करते हैं इसकी साउंड की। यह ईयरबड्स रिच और डिटेल्ड साउंड प्रदान करता है जिससे पसंदीदा धुन और ज्यादा अच्छे लगने लगते हैं। इसका क्रिस्प, डीप और डायनामिक साउंड आपके सुनने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।
इसका डुअल माइक और AI क्लियर कॉल एल्गोरिदम नॉइज को सटीक रूप से फिल्टर करते हैं और क्लियर ह्यूमन आवाज को कैप्चर करते हैं, जिससे क्रिस्टल क्लियर फोन कॉल मिलता है। OnePlus Nord Buds 2r अपनी लॉन्ग बैटरी लाहै।के लिए जाना जाता है। इसका टोटल प्लेबैक 38 घंटों का है।
इसके बड़्स को आप लगातार 8 घंटों तक चला सकते हैं। मजबूत और स्थिर कनेक्शन के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। स्मूथ एर्गोनोमिक डिजाइन और IP55 रेटिंग के साथ आने वाला यह TWS बिना किसी रुकावट के इंटेंस वर्कआउट और आउटडोर एडवेंचर में बेहतर तरीके से काम कर सकता है।
OnePlus Nord Buds 2
OnePlus Nord Buds 2 डिजाइन में खूबसूरत है। यह BassWave एल्गोरिदम के साथ आता है, जो डायनमिक तरीके से साउंड को बेहतर बनाता है, जिससे डीप बेस और क्रिप्स व क्लियर साउंड के साथ एक संतुलित लिसनिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 12.4mm का बड़ा ड्राइवर मिलता है।
इसमें टाइटेनियम कोटिंग के साथ बड़ा डायाफ्राम है, जो साउंड को क्लियर और हेवी बना देता है। आपके साउंड के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें 25dB2 तक का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी है। इसका डुअल माइक डिजाइन और AI क्लियर कॉल एल्गोरिदम एक साथ काम करते हैं, जो बैकग्राउंड में होने वाले शोर को कम करते हैं और आपके कॉल को क्रिस्टल क्लियर बनाते हैं।
इसे आप OnePlus फोन के साथ कनेक्ट करके Dolby Atmos3 साउंड के साथ अल्ट्रा इमर्सिव ऑडियो प्राप्त कर सकते हैं। इसका टोटल प्लेबैक 36 घंटे का है। इसके बड्स को लगातार 7 घंटे तक चला सकते हैं। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड मिलता है, जिससे यूजर्स बाहरी साउंड और बैकग्राउंड नॉइज होने के बावजूद संगीत को आराम से सुन सकते हैं। एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन को ऑफ करके 10 मिनट की चार्जिंग के साथ आप इसे 5 घंटे तक उपयोग में ला सकते हैं। इसके अलावा IP55 रेटिंग के साथ आने वाला यह ईयरबड डस्ट और वॉटर में काम करता है।
कीमत और ऑफर
OnePlus Nord Buds 2r और OnePlus Nord Buds 2 दोनों ही OnePlus के खास ईयरबड्स हैं। OnePlus Nord Buds 2r दो कलर वेरिएंट डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2,199 रुपए है।
यह oneplus.in, OnePlus store app, Amazon.in, Flipkart.com, Myntra.com, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध है। बात करें OnePlus Nord Buds 2 की तो यह थंडर ग्रे और लाइटनिंग व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है।
वर्तमान में दोनों ही ईयरबड्स पर ऑफर भी मिल रहा है। OneCard यूजर्स OnePlus.in, OnePlus Store App, OnePlus Experience Stores, Amazon.in, and Flipkart.com से OnePlus Nord Buds 2 और OnePlus Nord Buds 2r की खरीद पर 200 रुपये तक की तत्काल छूट प्राप्त सकते हैं।
यह ऑफर पहले से ही लाइव है और सितंबर महीने में भी वैलिड है। इसके अलावा जो यूजर्स OnePlus (RCC) Red Cable Club से हैं वो OnePlus Nord Buds 2r पर अतिरिक्त 150 रुपये की छूट पाने के लिए अपने OnePlus डिवाइस को लिंक करें।