iPhone Standby mode एपल 12 सितंबर को iOS 17 को लेकर एलान कर सकता है। नए अपडेट के साथ स्टैंडबाय मोड की सुविधा मिल सकती है। इस फीचर के साथ एपल यूजर अपने आईफोन को एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदल सकता है। मोड के साथ फोन की गैलरी से एक फोटो को सेलेक्ट कर डिफॉल्ट इमेज इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में विजेट को ड्रैग ड्रॉप किया जा सकता है।
आईफोन को एक खास ट्रिक की मदद से स्मार्ट स्क्रीन में बदला जा सकता है। फोन की स्मार्ट स्क्रीन फोन के लॉक्ड और चार्जिंग के समय काम करती है।
दरअसल, बहुत जल्द एपल यूजर्स के लिए नए आईओएस अपडेट को लाए जाने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि एपल 12 सितंबर को iOS 17 को लेकर एलान कर सकता है। नए अपडेट के साथ स्टैंडबाय मोड की सुविधा मिल सकती है।
स्टैंडबाय मोड में क्या-क्या किया जा सकता है
फोन में क्लॉक, कैलेंडर, वेदर, म्यूजिक जैसे अलग-अलग विजेट को चुन सकते हैं।
फोन की गैलरी से एक फोटो को सेलेक्ट कर डिफॉल्ट इमेज इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन में विजेट को ड्रैग ड्रॉप किया जा सकता है।
फोन में डुअल विजेट को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए स्क्रीन पर लेफ्ट या राइट स्वाइप करें, इसके बाद आप विजेट का एक अलग सेट देख सकेंगे।
फीचर के इस्तेमाल के लिए ये बातें जरूरी
दरअसल यह फीचर आईफोन में केवल लैंडस्कैप ऑरिएंटेशन में काम करता है।
आईफोन स्टैंडबाय मोड में किसी दूसरे काम के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
फीचर का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब फोन लॉक्ड या चार्जिंग पर लगा हो।
आईफोन में स्टैंडबाय मोड को कैसे टर्न ऑन करें
iPhone में स्टैंडबाय मोड का इस्तेमाल करने के लिए फोन का iOS 17 ओएस पर रन करना जरूरी होगा।
अब फोन को MagSafe या Qi-based वायरलैस चार्जर पर आईफोन को लैंडस्कैप ऑरिएंटेशन पर रखना होगा।
ऐसा करते ही फोन में स्टैंडबाय मोड खुद ब खुद ऑन हो जाता है।
अगर ऐसा नहीं होता है तो सेटिंग्स में स्टैंडबाय मोड के टोगल को ऑन करना होगा।
स्टैंडबाय मोड इनेबल होने के साथ ही फोन को कई तरह से कस्टमाइज किया जा सकता है।
स्टैंडबाय मोड को कैसे करें डिसेबल
स्टैंडबाय मोड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो मोड को डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर स्टैंडबाय मोड के टोगल को स्विच ऑफ करने भर की जरूरत होगी।