मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी ने कुल 1.89 लाख यूनिट्स की सेल की है। Hyundai ने कुल 71435 यूनिट्स की सेल की है।जिसके कारण घरेलू ब्रिकी में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। Tata Motors की ब्रिकी में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अगस्त का महीना ऑटो बाजार के लिए काफी बढ़िया रहा है। अगस्त के महीने में गाड़ियों की सेल बढ़िया हुई है। इसके गवाह ब्रिकी के आंकड़े ही है। आपको बता दें, मारुति, हुंडई और टाटा की सेल काफी अच्छी रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि किस कंपनी ने अगस्त की सेल में बाजी मारी है।

Maruti

मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने कुल 1.89 लाख यूनिट्स की सेल की है। हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री 14 फीसदी 1.64 लाख यूनिट रही , जो कि साल दर साल का एक आंकड़ा है। कंपनी की कुल सेल 1.89 यूनिट्स की रही। अगस्त में एक्सपोर्ट 15 प्रतिशत बढ़ा जो 24,614 यूनिट्स का रहा। इसमें सबसे अधिक बिकने वाली कार Brezza, Grand Vitara, Jimny और Fronx है।

Hyundai

देश में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक हुंडई है। कंपनी को अगस्त के महीने में 15 फीसदी की बढ़ोतरी मिली है। वाहन निर्माता कंपनी ने कुल 71,435 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 62,210 यूनिट्स की सेल की है। जिसके कारण घरेलू ब्रिकी में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा कंपनी को एक्सपोर्ट में 39 फीसदी की उछाल मिली है।

Tata Motors

भारतीय बाजार में टाटा भी सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। लेकिन अगस्त की ब्रिकी में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। कुल बिक्री 78,843 से घटकर 78,010 यूनिट्स की रही । घरेलू बाजार के ब्रिकी की बात करें तो 76,479 से घटकर 76,261 यूनिट्स की रह गई है।