TATA Nexon 2023 इस कार में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ वायरलेस चार्जर वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर और ऑटोमैटिक एसी मिलता है।वाहन निर्माता कंपनी इस कार की कीमत का खुलासा 14 सितंबर को करेगी। इसमें बिल्कुल नया एलईडी डीआरएल सेटअप भी मिलता है।इसमें 10.25-inch का टचस्क्रीन मिलता है।इसकी डिलीवरी भी कंपनी लॉन्च के तुरंत बाद कर सकती है।

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने nexon facelift को पेश कर दिया है। ये पहले से काफी एडवांस हो गई है। इस कार में पहले से अधिक फीचर्स मिलते हैं। 4 सितंबर से इस कार के लिए बुकिंग चालू हो जाएगी। चलिए अब आपको तस्वीरों के जरिए इस कार के खासियत के बारे में बताते हैं।

एक्सटीरियर

इस कार का एक्सटीरियर काफी दमदार है। इसका लुक टाटा कर्व से इंस्पायर्ड है। सामने वाला ग्रिल इसको पहले से काफी अलग बनाता है।

नया एलईडी डीआरएल सेटअप

इसमें बिल्कुल नया एलईडी डीआरएल सेटअप भी मिलता है। स्प्लिट हेडलैंप और बंपर का डिजाइन इसके पूरे लुक को बदल देता है।

साइड प्रोफाइल 

वाहन निर्माता कंपनी ने इसके साइड प्रोफाइल पर काम किया है। ये नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स पर चलती है। इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं।

रियर प्रोफाइल

इस कार का रियर प्रोफाइल इतना शानदार है कि देखने वाले एक पल देखते ही रह जाएंगे। आपको बता दें, इसके बैक प्रोफाइल को काफी बोल्ड तरीके से डिजाइन किया गया है।

इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर को काफी एडवांस बनाया गया है। इसमें आपको वेंटिलेटेड सीट्स भी मिलती है। केबिन के अंदर आपक फियरलेस पर्पल कलर थीम भी मिलता है। जो इसके केबिन को निखार देता है।

गियर लीवर

इसके गियर लीवर को भी फेसलिफ्ट में बदलकर नया दिया गया है। ब्लैक और पर्पल कलर में कार के इंटीरियर को कवर किया गया है।

10.25-inch का टचस्क्रीन

इसमें 10.25-inch का टचस्क्रीन मिलता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कार प्ले को भी सपोर्ट करता है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले में भी बदलाव किया गया है। जिसके कारण ये काफी प्रीमियम लगती है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी इसमें मिलता है।

फीचर

इस कार में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर और ऑटोमैटिक एसी मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर , 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर मिलता है।

कीमत

वाहन निर्माता कंपनी इस कार की कीमत का खुलासा 14 सितंबर को करेगी। हालांकि इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरु हो सकती है। इसकी डिलीवरी भी कंपनी लॉन्च के तुरंत बाद कर सकती है।