मारवाड़ी महिला भजन समिति द्वारा सावन हरियाली तीज सिंजारा का गत दिनों आयोजन किया, इसके तहत समिति सदस्य रेखा बेरिया के घर पर लड्डू गोपाल का झूला सजाकर व रानीसती दादी जी का सिंजारा कर सारिका अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल रेखा अग्रवाल रेखा बेरिया उषा बेरिया सभी ने खूब बधाई गाकर दादी जी और लड्डू गोपाल को रिझाया साथ ही 2 दिन के कार्यक्रम में बावर्ची रेस्टोरेंट परिसर में सखिया एक दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई इस अवसर पर मनोरंजन गेम और हाउजी, प्रतियोगिताएं भी आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्य हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में गेम में ममता पोद्दार को प्रथम नैना पसारी, दूसरी स्थान पर और तीसरी स्थान पर उर्मिला मोर रही । हाउजी में ज्योति अग्रवाल, रेखा बेरिया, अंजू बेरिया, रेखा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुजाता मिंदीया और पुष्प जैन, कुसुम मित्तल ने बाजी मारी, सविता तिवरीवाल, रितु पोद्दार और संतोष जुगल बेरिया, निर्मला अग्रवाल और सभी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और सभी ने झूले का आनंद उठाया अंत में सभी ने बावर्ची रेस्टोरेंट के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया, और समिति सचिव अंजू बेरिया अध्यक्ष पुष्पा बेरियाऔर पुष्पा जैन ने सभी को सुहाग सामग्री वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया । वरिष्ठ सदस्य उर्मिला मोर, लक्ष्मी अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया । 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं