असम के कृषि प्रधान दरंग ज़िले के खारुपेटिया का नीबू (Assam Lemon) ने सात समुन्दर पार लन्दन के बाजार को दखल करना शुरु कर दिया है खारुपेटिया के प्रगतिशील किसान असदुल्लाह ने बताया कि अंचल के कुछेक युवा किसानो ने संगठित होकर खेती करना शुरू किया और समय समय पर बिभिन सब्जियों और फलमूल का खेती करते है और देश विदेश के बाजार में अपना उत्पाद को बेचते है | उन्होंने साथ ही कहाँ कि लगातार हो रही वर्षा के कारण अन्य सब्जी का उत्पादन नहीं हो सका लेकिन नीबू का उत्पादन अधिक हुआ और इसी बिच लन्दन के बाजार से नीबू की मांग भी आयी फिर उनलोगो ने KIEGA EXiMS PVT LTD ￰कंपनी के मार्फ़त तीस रुपैया प्रति किलोग्राम की दर से 40 कुंटल नीबू (Assam Lemon ) लन्दन में भेजा और अगले एक सप्ताह के अंदर पूर्ण 40 कुंटल नीबू लन्दन भेजने की तैयारी चल रही है अंत में उन्होंने कहाँ कि नीबू का खेती एक लाभवान खेती है इसमें कम मेहनत और कम लागत से ज्यादा मुनाफा होता है