गौशाला में मृत अवस्था में पड़े गौपाशुओं का वीडियो वायरल, जिम्मेदार अनजान।जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार हो रहे गोपशु।

हरदोई। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का गौपशुओं के प्रति प्यार कौन नही जानता होगा, सीएम यूपी द्वारा प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आवारा गौ पशुओं को आश्रय देने के लिए गौशाला बनवाई गई है। और गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था एवं उनके चारा दाना पानी का भी पैसा सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उसके बावजूद यहां जनपद के विकास खंड हरियावां क्षेत्र में जिम्मेदारों की देख रेख एवं पशुओं को चारा पाना दाना एवं बीमार पशुओं को इलाज न मिलने से मौत को गले लगा रहें हैं। ताजा मामला यहां ब्लॉक हरियावाँ की ग्राम पंचायत उतरा में बनी गौशाला का प्रकाश में आया है। गौशाला के अंदर मृत अवस्था में पड़े गौपाशुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।बता दें कि ब्लॉक हरियावां की ग्राम पंचायत उतरा में स्थित गौशाला में मृत अवस्था में पड़े गौपाशुओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद भी जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद से नहीं जागे है। 

संवाददाता हिमांशु कुमार