मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)रोहा शाखा रविवार को साईक्लोथॉन ३.०का आयोजन करेगी।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में भारत वर्ष की ८००+ (आँठ सौ से अधिक) शाखाओं में रविवार को साईक्लोथॉन ३.०आयोजन की प्रस्तुति करने के क्रम मायुमं रोहा शाखा भी साईक्लोथॉन ३.०आयोजन की तैयारी कप रही है। ईस उपलक्ष में रविवार को प्रात:साढे छह बजे रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण से साईक्लोथॉन ३.०का आयोजन होगा। जिसमें मायुमं रोहा शाखा के अध्यक्ष शिव शर्मा ने सभी की उपस्थिति की कामना की है।