अगर हर स्वामी भक्त समान रूप से सोशल मीडिया का इस्तेमाल दिंडोरी प्रणित श्री स्वामी समर्थ सेवा मार्ग के प्रचार प्रसिद्धी के लिए कर दे तो जरूर अपने परम पूजनीय गुरु माऊली जी का भारत मे राम राज्य लाने का जो सपना है वो जल्दी पुरा हो जायेगा क्योंकि हर घर मे हर व्यक्ती को अपने इस मार्ग की जरुरत है!
सबसे बडा गुरु गुरु से बडा गुरु का ध्यास
गुरु का ध्यास माने गुरु के कार्य का ध्यास
जो आदमी खुद का परिवार खुद की नोकरी अथवा व्यवसाय- कारोबार संभालकर गुरु कार्य करे तो जीवन में कभी अपयश नही पायेगा | जो भक्त गुरु की आज्ञा का पालन करता है और गुरु कार्य में मग्न होता है उनके जीवन में चाहे कितनी विपदा आये, संकट आये, उन पर जीत हासिल करके ही वो प्रगती, उन्नती की दिशा की और चल पडता है.
 
  
  
  
  
   
   
  