मुख्यमंत्री के साथ जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए हटा विधायक पी एल तंतवाय
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार शाम दमोह पँहुचे,यंहा cm ने जनदर्शन,लाडली बहिना संवाद सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हटा विधायक पी एल तन्तवाय भी दमोह पँहुचे और रथ पर सवार होकर नगर में भृमण किया और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया