मध्यप्रदेश में अक्सर नए नए कारनामे सामने आते रहते हैं

ऐसा ही फिर एक अनोखा कारनामा मंदसौर से सामने आया है

जहां गधों को थाल भर भर कर रसगुल्ले खिलाए गए हैं 

यह अनोखा कारनामा चर्चाओं का विषय बन गया है

आपको बता दें मंदसौर में सामान्य से भी कम बारिश हुई है

जिससे लोग काफी हैरान है एवं किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं हैं

जिसके चलते बारिश को लेकर लोग तरह तरह के टोटके आजमा रहे हैं

बता दें 2 दिन पूर्व मंदसौर में एक टोटका किया गया था जिसमें एक व्यक्ति को गधों के ऊपर उल्टा लेटकर पूरे समसान के चक्कर लगवाए गए थे

इसके बाद अब गधों को माला पहनाकर थाल भर भर के गुलाबजामुन खिलाए जा रहे हैं

घोड़े को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे चवनप्रास यह कहावत भी सच हो रही है