रोहा श्री पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में गत सत्रह अगस्त से चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आज छठे दिन रामठाकुरजी महाराज (वृंदावन)वाले ने श्रीकृष्ण की लिलाओं का श्रवण कराने के साथ ही श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह सम्पन्न हुवा। जिसमें बच्चे श्रीकृष्ण रुक्मिणी के भेषभूषा में एक दुसरे को बरमाला पहनाने और विवाह की झांकी दर्शाकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही भक्तों ने प्रभु श्रीकृष्ण रुक्मिणी के जयकारों एवं पैर छोकर आशिर्वाद लिया और भजन कीर्तन से समस्त क्षेत्र भक्तिमय कर दिया।तत्पस्चात सांय साढे छह बजे प्रभु की आरती और भक्तों के बिच प्रसाद वितरण किया गया।

    आगामी तैईस अगस्त सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन होने के साथ ही चौबीस अगस्त को पूर्णाहुती (हवन)का आयोजन होगा।