पन्ना।

जेके से सेंट्रल लिमिटेड कमला टावर कानपुर प्रोजेक्ट पन्ना मध्य प्रदेश में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा जेके सीमेंट कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के लिए भेजे गए 30 प्रशिक्षण आरती को प्रत्यक्ष रोजगार न दिए जाने एवं नियम विरोध तरीके से कम करने एवं प्रशिक्षण भारतीयों के मध्य द्वेष व्यवहार करने के संबंध में सोपे ज्ञापन।

कलेक्टर को ज्ञापन शॉप लगाई मदद की गुहार।

एंकर

जेके सेम सेंट्रल लिमिटेड कमला टावर कानपुर द्वारा सीमेंट प्लांट ग्राम देवरा हरदुवा के सूती पुरा में स्थापित किया गया है जिसमें पदस्थ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों की जमीन खरीदते समय वादा करते हुए बोला गया था कि क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा दिलाकर कंपनी से प्रत्यक्ष रोजगार दिया जाएगा इसके लिए बकायदा 30 युवाओं को 2 वर्षीय प्रशिक्षण के लिए राजस्थान भी भेजा गया लेकिन अब प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षणार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रत्यक्ष रोजगार नहीं दिया जा रहा है नियम विरुद्ध तरीके से काम करने और उनके मध्य द्वेष व्यवहार किया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने आज मंगलवार 22 अगस्त को कलेक्टर को एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जेके सेंट्रल लिमिटेड कमला टावर कानपुर प्रोजेक्ट पन्ना में पदस्थ अधिकारियों ने ग्राम देवड़ा पूर्व हरदुआ केन गोलगी गनियारी बोडा पुराना सागोनी पगारा सिमरिया सिरसी पटना कोनी ककरा मालयन आदि गांव से 30 युवाओं को दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिए राजस्थान भेजा था इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत कंपनी से प्रत्यक्ष रोजगार दिया जाएगा प्रशिक्षण के दौरान 2 वर्षीय आईटीआई एवं इसी बीच माह सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक पन्ना प्लांट में ट्रेनिंग करवाई जाएगी लेकिन जब सभी युवा प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात प्लांट पहुंचे तो उन्हें बार-बार गुमराह कर किया जा रहा है जब उन्होंने रोजगार मांगा तो उन्हें कंपनी से नौकरी न देखकर ठेकेदारी से रोजगार देने की बात की जिससे पैसे प्रशिक्षण साथियों में आक्रोश व्याप्त है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि अगर साथ दिवस के अंदर उन्हें उचित न्याय नहीं मिला तो सभी जेके सीमेंट प्लांट के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे