पन्ना।
पन्ना के ग्राम पंचायत खोरा में महाविद्यालय खुलने से यहाँ के छात्रों को मिलेगा लाभ - खनिज मंत्री श्री सिंह
*मंत्री ने कैबिनेट से खोरा में महाविद्यालय की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का माना आभार*
---------
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना के ग्राम पंचायत खोरा में शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद देते हुए आत्मीय आभार माना है।
खनिज मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महाविद्यालय खुलने से छात्रों को पढ़ने जाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, साथ ही इस क्षेत्र का शिक्षा का ग्राफ भी तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के सोचने-समझने की शक्ति में वृद्धि करती है। खोरा में महाविद्यालय खुलने से यहाँ के सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
श्री सिंह ने कहा कि मैं पन्नावासियों की ओर से भी माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त करता हूँ।