नागपंचमी पर उज्जैन में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, ड्रोन से रहेगी नजर।
नागपंचमी पर्व व श्रावण सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी होने के कारण इस बार प्रशासन, पुलिस के लिए चुनौती अधिक है। सोमवार को महाकाल मंदिर में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। नृसिंह घाट, लालपुल चौराहा, कर्कराज पार्किंग, भील समाज व कलोता समाज पार्किंग, चारधाम मंदिर, गौंड बस्ती की ओर बने नए मार्ग सहित पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनका कंट्रोल रूम मंदिर परिसर में ही बनाया जाएगा, जहां से पुलिसकर्मी भीड़ पर नजर रख सकेंगे। ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी।