BAGESHWAR MAHARAJ: छिंदवाड़ा के बाद सागर में होगी पं. धीरेंद्र शास्त्री की 3 दिवसीय कथा, सितंबर में इस दिन से शुरू होगा कार्यक्रम।

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर कथा करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी। है बता दे कि इस बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री सागर के खुरई में कथा करने जा रहे है।

जिसका आयोजन 6 सितंबर से 8 सितंबर तक किया गया है। जिसमे हर बार की तरह इस बार भी बड़े तादाद में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। कथा का आयोजन खुरई में नवीन कृषि मंडी के पास किया जा रहा हैं। 

5 तारीख को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

बता दें कि इस कथा का आयोजन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा है। 6 सितंबर से शुरू होने वाली इस कथा से पहले 5 तारीख को भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा इस कथा का आयोजन करने से एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

लाख श्रद्धालुओं के कथा में शामिल होने की उम्मीद

इसके पहले बागेश्वर महाराज के कथा का आयोजन पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में किया गया था। जिसमे बड़े तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए थे। तो वही इस बार भी करीबन 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं के कथा में शामिल होने की उम्मीद है। बागेश्वर महाराज अक्सर कथा के दौरान श्रद्धालु के तरह तरह की समस्या समाधान करते है। इसी वजह से लोगों की पं. धीरेंद्र शास्त्री के प्रति अटूट श्रद्धा है। जिसकी वजह से अक्सर बाबा के दरबार में लोगों की भीड़ लगी रहती है।