Naag Panchami 2023: नाग पंचमी पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकता है भारी नुकसान!

हिंदू धर्म में सावन माह को बेहद ही खास और पवित्र माना गया है। शिव को समर्पित इस माह में न सिर्फ भगवान शंकर की पूजा की जाती है बल्कि उनके गण नाग देवता की भी पूजा की जाती है।

हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला नागपंचमी का त्योहार इस बार सावन के सातवे सोमवार यानी 21 अगस्त को पड़ रहा है। ये दिन नाग देवता को समर्पित होता है। नाग पंचमी के दिन नाग देव की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत करने का भी विधान है। ऐसे में इस दिन कुछ कामों को करने की सख्त मनाही है। आइए जानते हैं वो कौन से काम हैं जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

नागपंचमी के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए?

सांपों को नुकसान न पहुंचाएं

नागपंचमी का दिन नाग देवता को समर्पित होता है। ऐसे में आज के सांपों को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर आने वाली सात पीढ़ियों को दोष लगता है।

जमीन की खुदाई

शास्त्रों के मुताबिक नागपंचमी के दिन किसी भी काम के लिए जमीन की खुदाई न करें। क्योंकि ज्यादातर सांप जमीन के अंदर बांबी यानी घर बनाकर रहते हैं और जब आप खुदाई करते हैं तो उनकी बांबी टूट सकती है और अगर इस दिन उनका घर टूटता है तो इससे आपको संतान सुख नहीं मिल पाता है।

सांप को दूध न पिलाएं

इस दिन जीवित सांप को दूध न पिलाएं, बल्कि उनकी प्रतिमा पर ही दूध अर्पित करें।