नबाबगंज विधायक डॉ एम पी आर्य हटा विधानसभा दौरे पर,प्रवासी विधायक के रूप में कर रहे भृमण
मप्र की सभी 230 विधानसभाओ में भाजपा पार्टी द्वारा प्रवासी विधायको की तैनाती की गई है।मप्र के अलावा दूसरे राज्यो के भाजपा विधायक विधानसभाओं में पंहुचकर जमीनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के नबाबगंज से भाजपा विधायक डॉ एम पी आर्य हटा पँहुचे हुए हैं। और हटा विधानसभा क्षेत्र में भृमण कर कार्यकर्ताओ और ग्रामीणो से मुलाकात कर चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। प्रवासी विधायक के रूप में वे 7 दिन हटा विधनसभा क्षेत्र के गॉंव में भृमण करेंगे
भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अनुरागबर्धन सिंह हजारी और गैसाबाद मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल के साथ आज मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक मौर्य ने बताया कि
चार प्रदेशो से मेरे जैसे प्रवासी विधायक सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए हैं जो कि यंहा पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का कार्य करेंगे,नाराजगी दूर कर सन्तुष्ट करने का भी कार्य किया जा रहा,मंडलो में जाकर लोगो से चर्चा और बैठकों को भी किया जा रहा है।उन्होंने आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनने का भी दावा किया।