सरपंच पति की मारपीट मामले में नया मोड़
रोजगार सहायक संगठन ने केबनिट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
वायरल वीडियो में नहीं है रोजगार सहायक,मारपीट करने वाले बताए जा रहे अन्य लोग
अजयगढ़:-पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनपुर में पंचायत भवन के सामने आदिवासी महिला सरपंच सुआकली के पति श्यामलाल गौंड़ के साथ मारपीट करने संबंधी सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और रोजगार सहायक सुरेंद्र कुमार के खिलाफ की गई एफआईआर में अब नया मोड़ आ चुका है, रोजगार सहायक और सचिव संगठन के द्वारा कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप कर वीडियो और शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है और निर्दोष रोजगार सहायक सुरेंद्र कुमार पर फर्जी प्रकरण दर्ज करवाने वाले साजिश कर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है, बता दें कि विगत 16 अगस्त को ग्राम पंचायत नंदनपुर में ग्राम सभा के दौरान कुछ लोगों के द्वारा महिला आदिवासी सरपंच सुआकली के पति श्यामलाल गौंड़ के साथ मारपीट की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था मामले की शिकायत धरमपुर थाना में दर्ज की गई लेकिन बाद में पता चला कि इस वीडियो में तो रोजगार सहायक नजर ही नहीं आ रहा इसके बाद तमाम रोजगार सहायक और सचिव फर्जी एफआईआर के विरोध में उतर आए और विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने शहपुरा पहुंचे कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच की मांग की गई है।ज्ञापन के दौरान काफी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
 
  
  
  
   
  