MP Weather: आज से मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, बारिश के आसार बरकरार। 

एक लंबे समय के बाद मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है बीते दिन से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है आज राजधानी भोपाल में दोपहर के समय तेज बारिश देखने को मिली राजधानी भोपाल के साथ-साथ जबलपुर_ विदिशा _रायसेन में भी आज सुबह से बारिश जारी रही।

रीवा समेत लगभग 14 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले 24 घंटे में रीवा_ शहडोल_ जबलपुर _छिंदवाड़ा _पन्ना _दमोह _सागर में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। 

बीते गुरुवार के दिन सिवनी में लगातार बारिश देखने को मिली जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है अगर नदी नाले उफान पर आते हैं तो उनसे दूरी बना कर ही रखें। 

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 अगस्त को रीवा _शहडोल संभाग में भारी बारिश देखने को मिल सकती है पिछले कई दिनों से बारिश का कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं था लेकिन अब एक साथ दो सिस्टम एक्टिव हो चुके हैं और इसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा।