Realme ने पहले ही जानकारी दी है कि वह 23 अगस्त को भारत में अपने नए Realme 11 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन निर्माता ने अब अन्य डिवाइसों की जानकारी गी है जो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होंगे। कंपनी 23 अगस्त को देश में Realme बड्स एयर 5 प्रो और रियलमी बड्स एयर 5 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च करेगी। आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं।

Realme 23 अगस्त को भारत में Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों हैंडसेट के अलावा, चीनी स्मार्टफोन निर्माता उसी दिन Realme बड्स एयर 5 और Realme बड्स एयर 5 प्रो TWS की भी घोषणा करेगा। कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि लॉन्च से पहले ही हमारे पास Realme 11 सीरीज फोन के बारे में कुछ जानकारी हैं। आज हम इसके साथ लॉन्च होने वाले Realme बड्स एयर 5 सीरीज के बारे में जानेंगे

Realme बड्स एयर 5 के स्पेसिफिकेशंस

यह बड्स एयर 3 के सक्सेसर के रुप में पेश किया जाएगा। इसमें 50dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) होगा। FoneArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरलेस सॉल्यूशन में 12.4mm मेगा टाइटेनाइजिंग ड्राइवर हो सकता है। Realme का दावा है कि 10 मिनट के चार्ज के बाद बड्स को सात घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। जैसा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमेज में दिखाई दे रहा है, यह कम से कम दो रंगों नीला और सफेद में लॉन्च होगा।

रियलमी बड्स एयर 5 प्रो स्पेसिफिकेशंस

अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार, TWS में 11 मिमी बास ड्राइवर और ट्रेबल टोन के लिए 6 मिमी माइक्रो-प्लानर ट्वीटर होगा। रियलमी का दावा है कि ये 'सेगमेंट का पहला कोएक्सियल डुअल-ड्राइवर' होगा।

यह थिएटर जैसे अनुभव के लिए 360-डिग्री स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट और एलडीएसी एचडी ऑडियो कोडेक के साथ 990kbps पर हाई-रेज ऑडियो का सपोर्ट करेगा। जहां तक नॉइज कैंसिलेशन की बात है, बड्स में 50dB ANC सपोर्ट होगा। यह काले और सफेद रंग विकल्पों में आ सकता है और इसमें लम्बी स्टेम डिजाइन हो सकती है।

Realme 11 5G सीरीज

Realme 11 5G ग्लोरी हेलो डिजाइन, 3X ज़ूम क्षमता वाला 108MP प्राइमरी कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। दोनों स्मार्टफोन भारत में 23 अगस्त, दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होंगे।