रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में वृहस्पति वार से रोहा राजस्थानी सार्वजनिक कमिटी के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पाठ कथा का श्रीगणेश प्रात:पुरोहित द्वारा यजमान से पुजा अर्चना करा करने के साथ ही अपराह्न तिन बजे से साढे छह बजे तक कथाव्यास पर विराजमान रामठाकुरजी महाराज (वृंदावन)वाले भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुवे कहा की श्रीमद्भागवत श्रीहरी का वंदन और श्रीमद्भागवत साक्षात प्रभु श्रीकृष्ण है।
श्रीमद्भागवत पाठ कथा में रोहा मारवाड़ी समाज के पुरुष महिला ने हिस्सा लेने के साथ ही समस्त क्षेत्र भजन कीर्तन से भक्तिमय हो गया।