मुंबई, प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ पिछले दिनों हुई गुप्त मीटिंग और उससे पैदा हुए भ्रम को लेकर स्थिती साफ करने की कोशिश की है। इसके साथ ही केंद्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।
एनसीपी चीफ शरद पवार गुरुवार (17 अगस्त) को महाराष्ट्र के बीड में एक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने अजित पवार को आगाह करते हुए कहा कि अगर बागी एनसीपी गुट ने अपने बैनर और होर्डिंग्स पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल बंद नहीं किया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश भर में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए हमला बोला और कहा कि पीएम को मणिपुर की तुलना में 2024 में सत्ता में अपनी वापसी की ज्यादा चिंता है।