MP में तेज रफ्तार का कहर: कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई और मृतक के गुस्साए परिजनों ने पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया।

जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार की सुबह जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसोहरगांव पर हुआ है। हादसे के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। जबकि इस मामले की थाना प्रभारी को जानकारी तक नहीं थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।