पन्ना।

ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी पूर्वक बैंक खाते से रूपये आहरित करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से 30 एटीएम कार्ड 1 मोटर साइकिल 1 टीवी और 5 मोबाइल किये जप्त।

एंकर

पन्ना जिले में भोले भाले लोगों के साथ धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खातों से पैसे निकालने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है हम आपको बतादें कि रविवार 13 अगस्त को 4:30 बजे पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी ने पत्रकारवार्ता कर मामले का खुलासा किया।

बीओ

इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार लोगों के द्वारा पन्ना कोतवाली थाने में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर उनके खातों से पैसे निकालने की शिकायती प्राप्त हुई थी जिस पर उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया एवं एटीएम बूथों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए जिस पर संदेहियो की पहचान करते हुए उन्हें देवेंद्रनगर रोड मोहनगढी के पास से गिरफ्तार किया जब उक्त लोगों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा विभिन्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 एटीएम कार्ड एक मोटरसाइकिल एक टीवी और 5 मोबाइल भी जप्त किए हैं वही इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा छोटा ने क्या कहा आप भी सुने।