मोरान में छठवें वार्षिक लायन मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम का आज सफल आयोजित किया गया । मोरान राजस्व चक्राधिकारी डा. संगीता शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित सभा के उदेश्यों पर स्मृतिरक्षा समिति के संजीव बरुवा ने प्रकाश डाला । सभा में मोरान कालेज के पुर्व अध्यक्ष तथा लोक संस्कृति के अनुषंधान कर्ता डा. अनील सैइकिया का फुलान गमछा, सेलेंग चादर, अभिनंदन पत्र, सराय आदि से विशेष सम्मान किया गया । इस अवसर पर गरीब और मेधावी एक छात्र और एक छात्रा को फुलान गमछा, बैंग, उपहार तथा नगदी के साथ अभिनंदन पत्र सहित मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया । सभा में मोरान महाविद्यालय की अध्यक्षा डा. मिताली कुवंर, स्व. अग्रवाल के भाई तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण अग्रवाल, आसु नेता अनुपज्योति भुंया, डा. प्रताप शर्मा आदि ने वकतव्य रखते हुए स्व. मुंगीलाल अग्रवाल के अवदानों के बारे में विस्तार से वकतव्य रखते हुए उनके पुत्र देवकीनंदन अग्रवाल के पितृ सम्मान की सराहना की । लायन मुंगीलाल अग्रवाल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्व. अग्रवाल के प्रतिमा के समक्ष धूपदीपादि से डा. संगीता शर्मा और डा. प्रताप शर्मा ने श्रद्धांजलि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और सभा के प्रारंभ में ही एक मीनट का मौन प्रार्थना कर उनके आत्मा के शांति की कामना की । सभा में सुभित कुमार छेत्री, मोरान आंचलिक व्यवसायी संस्था के अध्यक्ष मयूर बरुवा आदि उपस्थित थे । सभा में अग्रवाल परिवार के देवकीनंदन अग्रवाल तथा उनके पुत्रों देबेक अग्रवाल तथा हिमालय अग्रवाल, पुत्री ऋतिका अग्रवाल, बहु निषा अग्रवाल ने सभी अतिथियों का फुलान गमछा से अभिनंदन किया और सभा के समापन पर सभी का आभार जताया ।