नई दिल्ली, एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा चल रही है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,"वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलेंगे। उनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण और अहंकार की है। वे केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन उत्पाद वही रहता है। सिंधिया ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा," आज मुझे एक कहावत याद आ रही है कि नए किरदार आते जा रहे हैं नाटक वही पुराना चल रहा है।

अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर कसा तंज

भाजपा नेता से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार नहीं था। लेकिन, पीएम को सदन में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने कहा," हम चाहते थे कि पीएम मोदी मणिपुर पर बयान दें।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, "जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं...मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।"