भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुख अब्दुला को घेरते हुए कहा कि अब्दुला , मुफ़्ती, नेहरु गाँधी परिवार पर आरोप लगाया कि 1989 में जब कश्मीरी हिन्दुओं का जम्मू कश्मीर में कत्लेआम हुआ, तब अब्दुला जम्मू कश्मीर के मुख्यमत्री व मुफ़्ती साहब देश के गृह मंत्री है | उन्हें इस विषय पर भी जवाब देना चाहिये
चुग ने कहा कि तीनों परिवारों ने अलगाववाद को सरक्षण दिया और उनके सरक्षण से जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था लाखों कश्मीरी पंडितों को टार्गेट करके मारा गया और पलायन के लिए मजबूर किया गया | इनका परिणाम आज भी कश्मीरी पंडित भुगत रहे हैं |
चुग ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में इन तीन परिवारों की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया और विकास के पैसे से अलगाववाद और आंतंकवाद को पोषित करने का कार्य किया |
चुग ने कहा धारा 370 के हटने के बाद एक नया अध्याय जम्मू और कश्मीर में शरू हुआ है , जहां 6 -6 महीने तक कर्फ्यू लगा रहता था स्कूल ,शिक्षण संस्थान ,बाजार बंद रहते थे, 2019 के बाद पुरे जम्मू और कश्मीर में शांति आई है ,यह जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए महतवपूर्ण अध्याय है जब जम्मू और कश्मीर परिवार वाद और अलगाव वाद और भ्रष्टाचार के चंगुल से बाहर निकलकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है |