नई दिल्ली,  एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर जवाब देने के लिए पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे। लोकसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार नहीं था। लेकिन, पीएम को सदन में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। 

मणिपुर पर बयान दें पीएम मोदी: अधीर रंजन चौधरी

उन्होंने आगे कहा," हम चाहते थे कि पीएम मोदी मणिपुर पर बयान दें। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, "जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं...मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।"

मणिपुर हिंसा पर अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को घेरा

अधीर रंजन चौधरी ने आगे सवाल उठाया कि मणिपुर के सांसदों को बोलने क्यों नहीं दिया गया। वहीं, उन्होंने सवाल उठाया कि मणिपुर में बफर जोन क्यों बनाया गया। बफर जोन बनाने का मतलब है कि आपने मणिपुर को बांट दिया।