अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में संगठन शक्ति के संवर्धन हेतु आयोजित संगठन यात्रा के अंतर्गत पूर्वांचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुचित्रा जी छाजेड़, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती विद्या जी कुंडलिया एवं श्रीमती मीरा जी सुराणा सार संभाल हेतु खारुपेटिया पधारे। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चारण के साथ हुआ| महिला मंडल की बहनो द्वारा प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया गया। पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन असमिया संस्कृति के प्रतिक फुलाम गमछा द्वारा किया गया|